हरियाणा की बेटी निशा ने रोमानिया में दिखाया दमखम, मुक्केबाजी में जीता गोल्ड मेडल

भिवानी | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों की बादशाहत का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी जिले की बेटी निशा गुलेरिया ने मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान का भी गौरव बढ़ाया है. उनका भिवानी लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया है.

Nisha Bhiwani

रोमानिया में हुआ था आयोजन

बता दें कि रोमानिया में 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. इस टूर्नामेंट में निशा गुलेरिया ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. भिवानी बॉक्सिंग क्लब के कोच जगदीश ने बताया कि निशा ने एक महीने के भीतर दूसरी बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वो लगातार उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी रितिका ने डेंगू बीमारी के बीच जीता गोल्ड मेडल, सैन्य प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

गोल्ड मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में निशा गुलेरिया ने कजाकिस्तान की मुक्केबाज को 5- 0 के एकतरफा अंतर से हराकर जीत हासिल की. इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने रूस की मुक्केबाज को 4- 1 से पटखनी दी थी. उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच जगदीश और माता- पिता को दिया है. निशा ने कहा कि उनके परिवार ने उन्हें खेल मैदान में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव मदद की है.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

निशा ने कहा कि वह अपने इस प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहती हैं और इसके लिए निरंतर कड़ी मेहनत करेगी. रोमानिया से गोल्ड मेडल जीतकर शनिवार को तिगड़ाना मोड़ स्थित भिवानी बॉक्सिंग क्लब में पहुंची निशा गुलेरिया ने परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. निशा के पिता ने कहा कि बेटी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit