भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों पर लगी रोक हटी, इस दिन होंगे चुनाव; शेड्यूल हुआ जारी

नई दिल्ली | भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सबसे पहले 13 जून को कुश्ती संघ ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि चुनाव 21 जून को होंगे, लेकिन गुवाहाटी और अन्य उच्च न्यायालयों ने चुनावों पर रोक लगा दी. इसके चलते कई बार चुनाव टाले गए थे. वहीं, अब चुनाव कराने का फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक हटाने के बाद आया है. जिसके बाद, शेड्यूल जारी किया गया. वोटिंग के दिन ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

मामले में हुआ ये सब

सभी राज्यों के कुश्ती संघों को दो-दो सदस्यों का चुनाव करने को कहा गया है. ये सदस्य चुनाव के दौरान कुश्ती संघ की नई कमेटी का चयन करेंगे. गुवाहाटी हाईकोर्ट ने असम और आंध्र प्रदेश के कुश्ती संघों की सदस्यता और अधिकारों को लेकर चुनावों पर रोक लगा दी थी. बाद में इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई और सुप्रीम कोर्ट ने गौहाटी हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा. इस वजह से चुनाव की आधी प्रक्रिया जून में पूरी हो गई और इसे दोहराने की जरूरत नहीं पड़ी. सदस्यों ने चुनाव के लिए आवेदन कर दिया है और आगे की प्रक्रिया भी हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

21 दिसंबर को होंगे चुनाव

अब बैठक में कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन बाकी है. बैठक 21 दिसंबर को रात 11 बजे शुरू होगी और वोटों की गिनती दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी. वोटों की गिनती पूरी होते ही नए राष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

रिटर्निंग ऑफिसर ने दिया ये बयान

रिटर्निंग ऑफिसर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एमएम कुमार के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मतदान, गिनती और परिणामों की घोषणा एक ही दिन होगी. चुनाव के नतीजे पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित रिट याचिका के नतीजे पर निर्भर करेंगे. चुनाव सामान्य सभा की विशेष बैठक में होंगे और सात अगस्त को तैयार मतदाता सूची के अनुसार होंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

बयान में कहा गया है कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 11 अगस्त को WFI चुनावों पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण 12 अगस्त को चुनाव नहीं हो सके. अब सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटा दी है और अब बाकी चुनाव प्रक्रियाएं होंगी. वर्तमान में भारतीय वुशु महासंघ के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में IOA द्वारा गठित एक तदर्थ समिति WFI के दैनिक कामकाज का संचालन कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit