BSEH: आज से शुरू होंगे प्री बोर्ड एग्जाम, जल्द किया जायेगा रिजल्ट जारी

फरीदाबाद । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) संबंधित स्कूलों में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए प्री बोर्ड परीक्षाओं का दौर आज से शुरू हो जाएगा. बता दें कि फरीदाबाद के जिला शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 1 मार्च से परीक्षाओं को लेकर पहले ही डेटशीट जारी कर दी गई थी. स्कूलों में इससे संबंधित पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. छात्रों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही सैनिटाइजेशन, तापमान जांचने, प्रश्नपत्र छपवाने, उचित दूरी पर गोले लगवाने आदि सभी काम पूरा कर लिया गया है.

School Image

12 मार्च तक घोषित किया जाएगा परिणाम

विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होगी. सेकेंडरी कक्षा के छात्र सोमवार को पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की देंगे. वही बात करें,  तो सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं सोमवार को गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विषयों के साथ शुरू की जाएगी. बता दें कि सेकेंडरी कक्षा के छात्र 6 मार्च को अंतिम परीक्षा वैकल्पिक विषयों की देंगे. जबकि सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत,वैकल्पिक विषय के साथ संपन्न होंगी. 12 मार्च तक इन परीक्षाओं का परिणाम तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

जिला शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा. छात्रों को उचित दूरी पर बिठाया जाएगा. प्रवेश द्वार पर ही तापमान की जांच और हाथों को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया अनिवार्य तौर पर पूरी की जाएगी. इन प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड की तर्ज पर ही तैयार किए जाएंगे. स्कूलों को परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले ही प्रश्न पत्र भेज दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कोरोना के कारण एक महीना देरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षा 

बोर्ड परीक्षाए अगले महीने आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक संपन्न होगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जिन विषयों में प्रायोगिक आयोजित की जाती है, उन प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन लिखित परीक्षा शुरू होने से पूर्व करवाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस बार बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के प्रारूप में भी चेंजस किए गए हैं. बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 30 फ़ीसदी तक कटौती की गई है. वहीं इस बार वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी पूछे जाएंगे. इस बार जिला शिक्षा विभाग ने सीनियर सेकेंडरी कक्षा का परिणाम 90 फीसदी तक ले जाने की योजना बनाई है. वहीं जिले के पिछले साल के परीक्षा परिणाम की बात करें तो वह भी काफी शानदार प्रदर्शन रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit