11 दिसंबर से कई बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, क्या रहेगी ग्रहों की स्थिति?

ज्योतिष | अगहन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानी की 11 दिसंबर से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. यह सप्ताह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि तक रहने वाला है. इस दौरान कुछ विशेष प्रकार के संयोग व ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है. ग्रहों के इन राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.

Jyotish

अगले सप्ताह कई बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहने वाले हैं. इसके बाद, 13 दिसंबर को 11:48 मिनट पर वह धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 15 दिसंबर को 4:07 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 17 दिसंबर को 7:01 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इसी प्रकार सूर्य भी शुरुआत मे वृश्चिक राशि में रहेंगे, 16 दिसंबर को रात 1:20 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 13 तारीख को 1:50 मिनट पर वक्री हो जाएंगे. इसी प्रकार मंगल ग्रह पूरे सप्ताह वृश्चिक राशि में और गुरु पूरे सप्ताह मेष राशि में शनि देव पूरे सप्ताह कुंभ राशि में वक्री रहने वाले है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

कैसा रहेगा मेष और वृषभ राशि के जातकों का भाग्य

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है, अविवाहित लोगों को जल्द ही शादी के प्रस्ताव मिल सकते हैं. भाग्य का भी आपको भरपूर सहयोग मिलने वाला है. धन लाभ होने के भी योग बन रहे है. आपको दुर्घटना से बचने का प्रयास करना है. साथ ही, अपने पिता के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य काफी अनुकूल रहने वाला है, आपका व्यापार भी उत्तम रहेगा. भाग्य का आपको भरपूर सहयोग मिलने वाला है. कार्यालय में आपके कार्य की सरहाना होगी, यदि कोई कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो जल्द ही फैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं. संतान से भी आपके सहयोग मिलने वाला है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit