हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष छत्तर सिंह चौहान का हुआ निधन, इस गांव में होगा अंतिम संस्कार

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष छत्तर सिंह चौहान का निधन हो गया है. सोमवार को उन्होंने रोहतक पीजीआई में अंतिम सांस ली. डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वह काफी समय से बीमार थे. उनका अंतिम संस्कार 12 दिसंबर को गांव बौंद में किया जाएगा. चौहान चरखी दादरी के बौंद गांव के रहने वाले है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

Chhattar Singh Chauhan

छत्तर सिंह चौहान को कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. परिजनों ने उन्हें भिवानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद, डॉक्टरों ने उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. यहां वह वेंटिलेटर पर थे. इससे पहले उन्हें दिल की समस्या भी हो चुकी थी.

1991 में पहली बार बने विधायक

छत्तर सिंह चौहान 1991 में पहली बार विधायक बने. वह 1996 से 1999 तक विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे. फिलहाल वह भिवानी शहर में रह रहे थे. वह भिवानी की मुंढाल सीट से विधायक रह चुके हैं. बंसीलाल की सरकार में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit