रोहतक के केशव दांगी ने UPSC मेडिकल सेवा परीक्षा में पाया पहला स्थान, बताया यह ख़ास सीक्रेट

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले केशव दांगी ने बड़ी सफलता हासिल की है. केशव दांगी ने UPSC कंबाइड मेडिकल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. केशव मदीना आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व छात्र हैं. अशोक दांगी ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है.

Keshav Dangi Rohtak

केशव के परिजनों ने कही ये बात

केशव के चाचा देवराज दांगी ने बताया कि हाल ही में सितंबर माह में यूपीएससी मेडिकल परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके लिए अक्टूबर माह में इंटरव्यू लिए गए थे. अब इसका फाइनल रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. इस लिस्ट में केशव दांगी का नाम सबसे पहले आया है. इस परीक्षा में देश के 110 चयनित मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का चयन किया गया है.

केशव ने कही ये बात

डॉ. केशव ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और बुद्धिमत्ता से कोई भी उपलब्धि हासिल की जा सकती है. उन्होंने अपने दादा शिक्षाविद् सहदेव शास्त्री से कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा लेते हुए अपने व्यस्त जीवन के चुनिंदा पलों का सदुपयोग किया और इस परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया. केशव का अगला लक्ष्य यूपीएससी आईएएस परीक्षा पास कर आम लोगों की सेवा करना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit