आम जनता को अब नहीं रूलाएगा प्याज, केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम; समझे यहाँ

नई दिल्ली | देश में जल्द ही प्याज सस्ता होने वाला है. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने आज कहा कि सरकार को उम्मीद है कि जनवरी 2024 तक प्याज की कीमतें मौजूदा औसत कीमत 57.02 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ जाएगी. फिलहाल, केंद्र सरकार (Central Govt) ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Pyaj Onion

प्याज की कीमत बढ़ रही थी धीरे- धीरे

चालू खरीफ सीजन में प्याज की कमी की खबरों के बीच इसकी कीमतें बढ़ने लगी हैं. निर्यात प्रतिबंध लगाने से पहले, केंद्र सरकार ने अक्टूबर में जनता को राहत देने के लिए खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बफर प्याज स्टॉक की बिक्री बढ़ाने का फैसला किया था.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

निर्यात पर लगा प्रतिबंध

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने और पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार की ओर से यह फैसला तब आया है जब दिल्ली में प्याज का खुदरा बिक्री मूल्य 80 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गया था और मंडियों में प्याज की कीमतें 60 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास थीं. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के फैसले का किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

क्या कहते हैं आंकड़े

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित प्याज की महंगाई दर जुलाई महीने में दोहरे अंक में रही, जो अक्टूबर महीने में बढ़कर चार साल के उच्चतम स्तर 42.1 फीसदी पर पहुंच गई. आंकड़ों के मुताबिक, इस वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से 4 अगस्त के बीच देश से 9.75 लाख टन प्याज का निर्यात किया गया है. अगर वैल्यू की बात करें तो बांग्लादेश, मलेशिया और यूएई शीर्ष तीन देश हैं जिन्होंने भारत से प्याज आयात किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit