हरियाणा का बेटा राघव सहरावत भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट, परिजनों में खुशी का माहौल

कुरुक्षेत्र | खेल मैदान से लेकर शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा की होनहार युवा पीढ़ी अपनी काबिलियत की बदौलत लोगों के दिलों पर राज कर रही है. कुछ ऐसा ही विशेष कर दिखाया है, कुरूक्षेत्र जिले के राघव सहरावत ने जिन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भारतीय सेना एकेडमी देहरादून से 343 युवा ऑफिसर लेफ्टिनेंट के रूप में इंडियन आर्मी को मिले हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

Raghav Sehrawat Kurukshetra

राघव सहरावत ने कक्षा 10वीं की पढ़ाई मिलेनियम स्कूल से तो 12वीं गुरुकुल कुरूक्षेत्र से उत्तीर्ण की. उन्होंने 2019 में NDA की परीक्षा पास की और एनडीए पूना से अपनी ट्रेनिंग 2022 में सम्पन्न की. उसके पश्चात, राघव ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में एक साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद गत दिवस आयोजित परेड में लेफ्टिनेंट की उपाधि प्राप्त कर परिवार का गौरव बढ़ाने का काम किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

लेफ्टिनेंट बने राघव सहरावत को मैकेनॉईजड इन्फैंट्री में प्रथम नियुक्ति मिली है. लेफ्टिनेंट की उपाधि हासिल कर कुरुक्षेत्र पहुंचे राघव का सेक्टर- 5 में जोरदार स्वागत किया गया. इसके लिए सैफरॉन होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं, बेटे की इस कामयाबी पर परिवार में खुशियां छाई हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

इस मौके पर राघव ने कहा कि माता- पिता के सपने को पूरा करने की बहुत ज्यादा खुशी है. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से अपना काम करते रहेंगे तो एक दिन सफलता आपके कदम अवश्य चुमेगी. अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और निरंतर परिश्रम करते रहेंगे तो सफलता हासिल करना संभव होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit