फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की तरफ से FD की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. अगर अब आप इस बैंक में FD करवाते हैं तो आपको 2.75% से लेकर 7.25% की दर से ब्याज मिलने वाला है. वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना मे 0.5% एक्स्ट्रा ब्याज का लाभ मिलेगा. बता दे कि नई ब्याज दरे भी 11 दिसंबर 2023 से लागू हो चुकी है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने किया FD इंटरेस्ट रेट में बदलाव
- 7 दिन से 14 दिन के लिए 2.75%
- 15 दिन से 30 दिन के लिए 3%
- 31 दिन से 45 दिन के लिए 3.25%
- 46 दिन से 90 दिन के लिए 3.5%
- 91 दिन से 120 दिन के लिए 4%
- 121 से 179 दिनों के लिए 4.25%
- 180 दिनों के लिए 7%
- 181 से 363 दिनों के लिए 6%
- 364 दिन के लिए 6.5%
- 365 से 389 दिनों के लिए 7.10%
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- जब भी आप किसी भी बैंक में FD करवाते हैं तो आपको उस पर कुछ ब्याज मिलता है. नियमित समय अंतराल के बाद वह ब्याज आपका इनकम में जुड़ता रहता है. कुल आय के आधार पर ही आपका टैक्स स्लैब भी निर्धारित किया जाता है. FD पर जितना भी ब्याज मिलता है, उसे इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेस माना जाता है. इसी वजह से डिडक्टेड एट सोर्स या टीडीएस के तहत भी इसे चार्ज किया जाता है.
- यदि आपकी कुल आय 1 वर्ष में 2.5 लाख रुपए से कम है तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर किसी प्रकार का टीडीएस नहीं काटता है. इसके लिए जरूरी है कि आप फार्म 15G या फॉर्म 15h जमा करें.
- यदि आपके अपने से इंटरेस्ट इनकम 1 साल में 40 हजार रुपये से कम है, तो भी किसी प्रकार का कोई टीडीएस नहीं कटता.
- अगर आपकी ब्याज की आय 40 हजार रुपये से ज्यादा है तो आपको 10% टीडीएस का भुगतान करना पड़ता है. अगर आप पैन कार्ड जमा नहीं करवाते तो बैंक की तरफ से 20% टैक्स काट लिया जाता है.