नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली मेट्रो के प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों में से एक कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास मल्टी लेवल स्मार्ट अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो अगले साल टेंडर आवंटन के बाद इसका निर्माण शुरू हो जायेगा. बता दे इन दिनों यहाँ पार्किंग की वजह से काफी परेशानी होती है.
41.47 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण
इस योजना के तहत, मल्टी लेवल स्मार्ट अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने की योजना तैयार की गई है. टेंडर आवंटित होने के बाद 6070.12 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 41.47 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण दो साल में पूरा होगा. इसमें 170 कारें और 100 दोपहिया वाहन पार्क करने की सुविधा होगी.
38 हजार यात्री करते हैं सफर
इस स्टेशन से रोजाना करीब 38 हजार लोग मेट्रो में सफर करते हैं. इससे कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी. कड़कड़डूमा ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली) और पिंक लाइन (मजलिस पार्क- शिव विहार) के साथ एक इंटरचेंज स्टेशन है, जो दिल्ली मेट्रो का दूसरा सबसे व्यस्त कॉरिडोर है. कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में पहले से ही पार्किंग की जगह है.
DDA की बड़ी परियोजना है प्रस्तावित
दूसरी तरफ कड़कड़डूमा में आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों के विकास के लिए डीडीए की एक बड़ी परियोजना प्रस्तावित है. इसलिए आने वाले समय में कड़कड़डूमा व्यापारिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र बनेगा. इसे देखते हुए डीएमआरसी इस स्टेशन को मल्टीमॉडल ट्रांजिट के रूप में विकसित करेगा. इस मेट्रो स्टेशन पर ऑटो, कैब, ई- रिक्शा समेत सभी वाहनों के लिए अलग लेन की सुविधा होगी. सभी वाहन चिन्हित स्थान पर ही खड़े होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!