हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली के बवाना तक ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर बवाना- औचंदी सड़क मार्ग को सिग्नल फ्री बनाने की कवायद शुरू हो गई है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार करीब 3 Km लंबा एलिवेटेड रोड़ के निर्माण की योजना बना रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट का सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है.

traffic jam

उन्होंने बताया कि जरूरत का आंकलन परियोजना के आर्थिक व पर्यावरणीय समेत दूसरे मानकों पर काम होगा. इसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी और फिर आगे टेंडर आदि से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होंगी. उम्मीद है कि सभी औपचारिकताएं एक साल में पूर्ण होने के बाद इस प्रोजेक्ट को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

यहां पर बनेगा एलिवेटेड रोड

इंडस्ट्रियल एरिया और सीमा क्षेत्र होने के चलते बवाना- औचंदी रोड के साथ इससे जुड़ी सड़कों पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता हैं और पीक आवर्स में तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा मिनटों की दूरी घंटों में तय होती है. वहीं, स्थानीय निवासी भी लंबे समय से यहां एलिवेटेड रोड़ का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने इस संबंध में कदम बढ़ाते हुए बवाना इंडस्ट्रियल एरिया (डीएसआईआईडीसी ऑफिस) से शुरू होकर बवाना बस डिपो के पास तक एलिवेटेड रोड़ बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इन इलाकों को होगा फायदा

एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से बाहरी दिल्ली से हरियाणा बॉर्डर तक पहुंचने में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे रोहिणी सेक्टर- 35, बरवाला, सुल्तानपुर डबास, पूठखुर्द, सेक्टर- 3, बवाना, औचंदी गांव, बवाना जेजे कॉलोनी, नांगल ठकरान सहित कई इलाकों के लोगों को फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit