हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने मंगलवार को हिसार बस स्टैंड से गुरुग्राम के लिए एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हिसार रोड़वेज डिपो से आसपास के राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत कर यात्रियों के सफर को आसान बनाया जा रहा है.
हिसार डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने के दौरान हिसार बस स्टैंड से राज्य के अलग- अलग शहरों के लिए एसी बसें संचालित की गई है. इनमें पांच एसी बसें हिसार से दिल्ली, दो बसें हिसार से चंडीगढ़, एक बस हांसी से चंडीगढ़ चलाई जा चुकी है. वहीं दो एसी बसों को भी जल्द ही चलाने की तैयारी है.
उन्होंने बताया कि इन 52 सीटर एसी बसों में एयर कंडीशन हिटिंग वेंटीलेशन के साथ मोबाइल चार्जर के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी दिए गए है. महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि चंडीगढ़ और दिल्ली के बाद गुरुग्राम के लिए एसी बस चलाई गई है. ये बसें मौसम के अनुकूल तापमान निर्धारित करेगी और यात्रियों को आरामदायक सफर का अहसास दिलाएंगी.
ये रहेगा शेड्यूल
राहुल मित्तल ने बताया कि यह बस हिसार से गुरुग्राम और वापसी में गुरुग्राम से हिसार होते हुए सिरसा पहुंचेगी. यह बस सुबह 6 बजे हिसार बस स्टैंड से रवाना होकर हांसी, महम, बेरी, झज्जर होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी. इस बस में प्रति व्यक्ति 275 रूपए किराया निर्धारित किया गया है.
50 एसी बसें होंगी शामिल
डॉ कमल गुप्ता ने बताया कि हिसार डिपो के बेड़े में मार्च महीने के अंत तक 50 इलेक्ट्रानिक बसें शामिल होगी. यह बसें शहर के विभिन्न रूटों पर सिटी बस सेवा की सुविधा उपलब्ध कराएंगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए निगम की ओर से शहर में 50 बस क्यू सेल्टर बनाए जाने की योजना है और काफी बन चुके है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!