हरियाणा में धुंध को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़ | हरियाणा में धुंध को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त सड़कों पर महज 10 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 14 दिसंबर तक कोहरे का प्रकोप रहेगा. इसके साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा. 13 और 14 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे.

Sardi Cold Weather 1

दिन में गिरा पारा

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और पहाड़ों में तूफान का असर हरियाणा के मैदानी इलाकों में दिख रहा है. धूप निकलने के बावजूद दिन के तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. कोहरे के कारण रात का तापमान लगातार गिर रहा है. हालांकि, घने कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मौसम में फसलों की देखभाल करना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

पश्चिमी विश्वोभ होने वाला है सक्रिय

लगातार उत्तर- पश्चिमी हवाओं के कारण पूरे क्षेत्र में नमी कम होने से सुबह के समय कोहरा और धुंध छा रहा है. उत्तरी पहाड़ी इलाकों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसके कारण आने वाले दो- तीन दिनों के दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके पीछे 17 दिसंबर को एक और नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. उत्तरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी और यहां छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.

तापमान में आएगी भारी गिरावट

18 दिसंबर से रात और दिन के तापमान में और गिरावट आएगी. इस दौरान रात के तापमान में भारी गिरावट होगी. रात का तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा और वातावरण में नमी के कारण पूरे इलाके में कोहरा भी अपना रंग दिखाएगा. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के बार- बार सक्रिय होने से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार- चढ़ाव और आंशिक बादल छाए रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit