भिवानी | राशनकार्ड धारकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. हरियाणा सरकार द्वारा गुलाबी राशनकार्ड धारकों को मिलने वाली 35 किलोग्राम गेहूं में 17 किलोग्राम की कटौती कर दी गई है. इन्हें अब गेहूं के बदले मोटे अनाज के रूप में 17 किलो बाजरा दिया जाएगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.
नए आदेशानुसार, बीपीएल कार्ड धारकोंं के परिवार को प्रति सदस्य अब 2.5 किलो बाजरा और 2.5 किलोग्राम गेहूं लेना होगा. बता दें कि बीपीएल राशन कार्ड पर प्रति व्यक्ति को 5 किलोग्राम गेहूं राशन के रूप में दिया जाता रहा हैं लेकिन अब बाजरा के सरकारी स्टॉक की खपत करने के लिए सरकार ने राशन डिपो में बाजरा वितरित करने का फैसला लिया है.
सर्दी में फायदेमंद है बाजरा
सर्दी के मौसम में बाजरे को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें प्रचुर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है जो शरीर के तापमान को संतुलित बनाए रखने के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक भी होता है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कहना है कि मार्च तक बाजरा वितरित किया जाएगा. फिर मौसम में बदलाव होने पर वितरण बंद कर दिया जाएगा.
अधिकारी ने कही ये बात
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!सरकारी योजना के तहत, पात्र राशन कार्डधारकों को बाजरा वितरण शुरू कर दिया है. गुलाबी राशन कार्ड धारकों को अब 35 किलोग्राम गेहूं नहीं मिलेगा. उन्हें 18 किलोग्राम गेहूं व 17 किलोग्राम बाजरा दिया जाएगा. इसी प्रकार बीपीएल श्रेणी धारकों को भी बाजरा वितरित किया जाएगा- मुकेश कुमार, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, भिवानी