नई दिल्ली | अगर आप भी इन दिनों सोना और चांदी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा कि आपको पता है कि सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिलता है. आज 14 दिसंबर 2023 को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. इसके साथ ही, सोने की कीमतें भी 62 हजार रुपये से ज्यादा पर बनी हुई है. शादी- विवाह के सीजन की वजह से भी लगातार सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.
देखिए 24 कैरेट गोल्ड की नई कीमतें
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,454 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो 1 किलो चांदी की कीमत 73,694 रुपये है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कल शाम को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 61,210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई थी. आज फिर से सोने की कीमतों मे वृद्धि देखने को मिली और कीमते 62 हजार रुपये को पार कर गई.
इस प्रकार चेक करें गोल्ड की नई कीमत
22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमतों की बात की जाए तो कीमत 57 हजार रुपये के पार है. केंद्रीय सरकार की तरफ से घोषित छुट्टियां के अलावा, शनिवार और रविवार के दिन भी गोल्ड की नई कीमतें जारी नहीं की जाती. अगर आप भी 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की खुदरा रेट जानना चाहते हैं, तो आप 8955664433 पर मिस कॉल दे सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी आप काफी आसानी से गोल्ड के लेटेस्ट रेट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!