साल 2025 में शनि देव करेंगे राशि परिवर्तन, कुंभ राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी

ज्योतिष | मौजूदा समय में शनि देव अपनी स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान है और साल 2024 में शनि देव राशि परिवर्तन नहीं करने वाले हैं. शनि के राशि परिवर्तन के लिहाज से साल 2025 काफी खास होने वाला है. 29 मार्च को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और फिर 2027 तक शनि देव इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. शनि के इस राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत भी चमकने वाली है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

SHANI DEV

साल 2025 में शनि देव करेंगे राशि परिवर्तन

शनि देव साल 2027 में मेष राशि में और फिर इसी साल दोबारा मीन राशि में गोचर करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, शनि का मीन और मेष राशि में गोचर बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता. इसके विपरीत, कुछ राशि के जातकों को इसके बेहद ही शुभ परिणाम भी प्राप्त होने वाले हैं. कुंभ राशि में शनि देव होने की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. जिनकी राशि कुंभ है उनकी किस्मत का दरवाजा खुलने वाला है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

साल 2025 में इस राशि के जातक की लगेगी लॉटरी

मौजूदा समय में कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है परंतु शनि का यह गोचर उनके लिए काफी फलदाई साबित हो सकता है. साल 2025 तक कुंभ राशि के जातक डबल प्रॉफिट की स्थिति में आ जाएंगे. इसके बाद, शनि देव मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस वजह से इस राशि के जातकों को कई चीजों से राहत मिलेगी. अगर आपका बिजनेस में किसी प्रकार का कोई नुकसान चल रहा था, तो अब वह प्रॉफिट में बदलने वाला है. जल्द ही, आपकी पर्सनालिटी में भी बदलाव देखने को मिलेगा, समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit