साल 2024 में लांच होगी ये शानदार SUV, ग्राहक नहीं कर पा रहे इंतजार

ऑटोमोबाइल डेस्क | जल्द ही साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. इस दौरान ऑटोमोबाइल सेक्टर की तरफ से कई बड़े धमाके किए जा सकते हैं. अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आने वाला साल आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. क्योंकि कई कंपनियों की तरफ से नई SUV गाड़ियां इसी साल लॉन्च की जाएगी. ग्राहक पिछले काफी समय से नई गाड़ी लांच होने का इंतजार कर रहे हैं और 2024 में किआ सोनेट को भी नए वर्जन में बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है. नई गाड़ी खरीदने के लिए आपको कुछ महीने इंतजार करना पड़ सकता है.

creta

गाड़ी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर

खबरें सामने आ रही है कि कंपनियो की तरफ से मार्च के बाद से नई गाडियां लांच की जा सकती है. सब- 4 मीटर SUV को पहली बार साल 2020 में लॉन्च किया गया था. आप एक बार फिर से इस कार को एक बड़ा अपडेट मिलने वाला है. इसके मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 7.79 लाख रुपये के आस पास होने वाली है. इस एसयूवी का बाजार में मौजूद हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्र SUV जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला होने वाला है.

हाल ही में, एक टीचर भी जारी किया गया है. जिसमें दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें इंसर्ट के साथ न्यू डिजाइन ग्रिल, अपडेटेड LED हैंडलैंप्स और नए ड्रॉप डाउन एलईडी DRLS देखने को मिल सकते हैं.

क्रेटा है ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी

क्रेटा को हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार माना जाता है. यह कांटेक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी लीड करती है. कंपनी साल 2024 में इस एसयूवी को एक नया अपडेट देने वाली है. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू की जा चुकी है, इस फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है. हाल ही मेंइसके कुछ पिक्चर्स भी सामने आए है. जिसको देखकर ग्राहकों के बीच इस गाड़ी का क्रेज और ही ज्यादा बढ़ गया है. वहीं, क्रेटा फेस लिफ्ट के एक्सटीरियर की बात की जाए, तो साल 2024 मॉडल को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit