हरियाणा में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी किया 98 करोड़ रूपए मुआवजा

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी राहत देते हुए मुआवजा राशि जारी करने की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हमने जल्द- से- जल्द गिरदावरी कर किसानों को राहत पहुंचाने का काम किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

Kisan Money

98 करोड़ रूपए जारी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हमारी सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान का सत्यापन और प्रभावित लोगों को उचित तरीके से मुआवजा वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया गया था. इस पोर्टल के जरिए पारदर्शिता के माध्यम से पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि जारी की गई है.

सीएम ने बताया कि जुलाई 2023 में राज्य के 12 डिले अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकूला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर के 1469 गांव और 4 शहरों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया था. आज उन इलाकों से फसल खराब के लिए 34,511 किसानों को 97 करोड़ 93 लाख रुपया मुआवजा राशि दी जा रही है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

उन्होंने बताया कि इनमें 49,197 एकड़ का वह क्षेत्र भी शामिल हैं, जिसमें दोबारा बिजाई कर दी गई थी. ऐसे क्षेत्र के लिए हमने 7 हजार रुपया प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की घोषणा की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit