BSF में निकली बम्पर पदों के लिए भर्ती, रिटायर्ड भी कर सकते है आवेदन

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के इस दौर मे सरकारी नौकरी की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ गई है. भारतीय सेना युवाओं को सरकारी नौकरी व देश सेवा दोनों करने का एक सुनहरा मौका दे रही है. सीमा सुरक्षा बल यानि बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF) की और से रोजगार समाचार के माध्यम से भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की गई है.जो भी उमीदवार योग्य है वह सेना द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन 1/04/2021(Vol-2)-pers/BSF/4055 को पढ़ सकते है. तथा अन्य जानकारी के लिए सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट Bsf.nic.in पर विजिट कर सकते है.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

BSF BHARTI 2021

इन पदों पर है रिक्तियां 

BSF भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार ग्रुप ए, बी व सी के पदों पर आवेदन मांगे गए है. इनमे captain/ पायलट (DIG), कमाडेंट (पायलट ), डिप्टी चीफ इंजीनीयर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेन्टेन्स इंजीनियर,इक्विपमेंट ऑफिसर,इंस्पेक्टर और गंनर पदों पर भर्तीयाँ की जाएंगी.

पदों का विवरण

  • कुल पदों की संख्या -53
  • कप्तान / पायलट (DIG)-5
  • कमाडेंट (पायलट )-6
  • एसएएम इंस्पेक्टर -5
  • जेएम (SI)-11
  • एएम (ASI)-16
  • फ्लाइट गनर (इंस्पेक्टर )-5
  • फ्लाइट इंजीनियर (SI)-4
  • फ्लाइट गनर(SI)-4
यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

संभावित वेतनमान

  • कप्टेन /पायलट -3.25 लाख से 3.50 लाख रुपए
  • कमाडेंट (पायलट )-2.8 लाख से 3.4 लाख रुपए
  • एसएएम -1.40 लाख रुपए
  • जेएएम (SI)-1.30 लाख रुपए
  • एएएम (ASI) 1.20 लाख रुपए
  • फ्लाइट गनर (Inspr)-1.5लाख से 1.65 लाख रुपए
  • फ्लाइट इंजीनियर सी और जूनियर फ्लाइट गनर (JSI)- 1.5 लाख से 1.55 लाख रुपए.

शैक्षिक योग्यता एवं पात्रता मापदंड

जो उमीदवार भारत सरकार /राज्य सरकार /सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के विभिन्न मंत्रालयों /विभागों से सेवानिवृत वे सभी आवेदन भेज सकते है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करे ऐसे.
https://bsf. gov.in/home

आवेदन का तरीका

इच्छुक और योग्य उमीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भरकर दिए गए पते पर भेज सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit