हरियाणा की प्रमिला ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में जीता गोल्ड मेडल, पिता बोले- बेटी पर गर्व

रेवाड़ी | खेल मैदान का जिक्र करते ही लोगों के जेहन में सबसे पहले हरियाणा का नाम आता है. एशियन गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल या फिर ओलम्पिक खेलों की बात करें तो सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ियों के ही नाम रहते हैं. यहां के खिलाड़ी अपनी विशेष काबिलियत की बदौलत दुनिया भर में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ा रहे हैं.

Pramila Khelo India Rewari

खेलो इंडिया पैरा गेम्स में शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में रेवाड़ी की पैरा खिलाड़ी प्रमिला ने शॉट पुट इवेंट में F- 12 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन कर दिखाया है. उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी रितिका ने डेंगू बीमारी के बीच जीता गोल्ड मेडल, सैन्य प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

प्रमिला ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता- पिता और कोच को दिया है. उन्होंने कहा कि मजबूरियों का बहाना बनाकर इंसान को अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए बल्कि कड़ी मेहनत से उन मुश्किलों पर काबू पाकर अपनी जिंदगी की डगर को आसान बनाना चाहिए. वहीं, प्रमिला के पिता ने कहा कि बेटी ने शानदार प्रदर्शन कर हमारा गौरव बढ़ाया है. हमें अपनी बेटी पर नाज है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit