गुरुग्राम | दिल्ली से सटे गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ने वाली हैं. हरियाणा की खट्टर सरकार सर्कल रेट 70 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी में है. सरकार ने गुरुग्राम में जमीन और संपत्तियों के सर्कल रेट में 30- 70 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. इस महीने के अंत तक दरें तय होने की उम्मीद है. लोग 17 दिसंबर तक आपत्तियां और सुझाव दे सकते हैं.
उपायुक्त ने की बैठक
उपायुक्त निशांत यादव ने गुरुवार को 2024 के लिए प्रस्तावित सर्कल दरों पर शहर के सभी उप- विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित दरें सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. नागरिक 17 दिसंबर तक मेरे कार्यालय या एसडीएम के कार्यालयों में प्रस्ताव पर आपत्तियां और सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं. एसडीएम प्राप्त फीडबैक की जांच करेंगे और 19 दिसंबर को रिपोर्ट सौंपेंगे. उसके बाद ही, आगे का फैसला लिया जाएगा.
यहां बढ़ेंगे रेट
हरियाणा सरकार ने गोल्फ कोर्स रोड, एमजी रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे इलाकों के सर्कल रेट करीब 70 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव के मुताबिक, उभरते लॉजिस्टिक हब फर्रुखनगर में कृषि भूमि के लिए सर्कल दरों में लगभग 87 प्रतिशत और वाणिज्यिक भूमि के लिए 35 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. इसी तरह बादशाहपुर में कृषि और वाणिज्यिक भूमि के सर्कल रेट में 40 से 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है. सरकार ने वजीराबाद तहसील में आवासीय और वाणिज्यिक भूमि के लिए इसे 60- 70 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.
लोगों का बिगड़ेगा बजट
गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे सुमन शर्मा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से उनका बजट बिगड़ जाएगा. सुमन ने कहा कि इस तरह की बढ़ोतरी से घर खरीदना आम लोगों की पहुंच से बाहर हो जाएगा. मैं आपत्ति दर्ज कराने की योजना बना रहा हूं. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार गुरुग्राम में स्टांप ड्यूटी से एक महीने में औसतन करीब 125 करोड़ रुपये इकट्ठा करती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!