नई दिल्ली | भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को सुगम बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने दिल्ली से अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है. NHSRCL ने ड्रोन सर्वे व भौतिक सर्वे के बाद दिल्ली- चंडीगढ़- अमृतसर हाई स्पीड रेल कोरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है.
केन्द्र सरकार की मंजूरी का इंतजार
DPR को मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार के पास भेजा गया है. हालांकि इसमें तय किए गए रूट व अन्य जानकारियां अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. जैसे ही केन्द्र सरकार की ओर से इस DPR को मंजूरी प्रदान की जाती है, NHSRCL की ओर से इसे सार्वजनिक करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
पावर सोर्स का किया गया सर्वे
फिलहाल, DPR के आधार पर तय किए गए रूट के दौरान आने वाली ओवरहेड, अंडरग्राउंड, ओवरग्राउंड तथा बिजली सब- स्टेशन के लिए पावर सोर्स के सर्वे की तैयारी NHSRCL की ओर से की गई है. इसके लिए टेंडर लगाया गया है और यह प्रक्रिया पूरी होते ही सर्वे पूरा कर NHSRCL की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हरियाणा के इन जिलों से गुजरेगी
दिल्ली से अमृतसर के सफर को आसान और कम समय में तय करने के लिए केन्द्र सरकार ने बुलेट ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है. इसके लिए दिल्ली के द्वारका से लेकर बहादुरगढ़ से होते हुए सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़ से होते हुए अमृतसर तक हाई स्पीड रेल कोरिडोर बनाया जाएगा.
इस रूट की लंबाई लगभग 450 km होगी. इस रेल कॉरिडोर के निर्माण के लिए गत दिनों ड्रोन सर्वे किया गया था. जिसके आधार पर बुलेट ट्रेन किस जिले में कितने नाले, नहर, ड्रेन, सड़क मार्ग, रेलवे ट्रैक, स्टेट हाइवे, एक्सप्रेसवे और नेशनल हाइवे को क्रास करेगी, कहां सुरंग बनेगी, कहां स्टेशन बनेंगे, इस सभी की जानकारी लेते हुए पूरा डिजाइन समेत DPR तैयार की गई है.
बुलेट ट्रेन के संचालन के लिए रूट 400 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा, जिस पर 320- 350 Km प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन रफ्तार भरेगी. इस ट्रेन की शुरुआत के बाद दिल्ली से अमृतसर की दूरी के समय में 2 घंटे तक की कमी आएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!