खाटूश्याम मंदिर के द्वार आज रात 10 बजे से होंगे बंद, यहां पढ़ें अब कब खुलेंगे द्वार

चंडीगढ़ | सीकर का प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर (Khatushyam Temple) आज रात 10 बजे से 19 घंटे तक दर्शन के लिए बंद रहेगा. इस संबंध में मंदिर समिति ने सूचना जारी की है. आपको बता दें कि अमावस्या के बाद और विशेष त्योहारों पर बाबा श्याम का तिलक और सेवा- पूजा की जाती है. इसके चलते मंदिर में दर्शन बंद रखे गए हैं.

khatu shyam ji

मंदिर समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 18 दिसंबर को बाबा श्याम की विशेष सेवा- पूजा एवं तिलक किया जायेगा. जिसके चलते आज रात 10 बजे से 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे. ऐसे में कल शाम 5 बजे के बाद श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

सारी मान्यता होती है पूर्ण

कहा जाता है कि श्याम बाबा से जो भी भक्त मांगता है वह उसे लाखों गुना होकर देते हैं, इसीलिए खाटू श्याम को लखदातार के नाम से जाना जाता है. हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम को कलियुग में कृष्ण का अवतार माना जाता है. राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम मंदिर भारत में भगवान कृष्ण के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. खाटू श्याम जी कलयुग के सबसे प्रसिद्ध देवता माने जाते हैं. सीकर जिले में स्थित खाटू गांव में बने खाटू श्यान मंदिर को बहुत मान्यता मिलती है.

इस तरह पहुंचे खाटू श्याम

खाटू श्याम मंदिर जयपुर से 80 किमी दूर खाटू गांव में मौजूद है. खाटू श्याम जी पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन रींगस है. बता दें कि यहां से बाबा के मंदिर की दूरी 18.5 किमी है. रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद आप टैक्सी या जीप से मंदिर तक जा सकते हैं. यदि आप फ्लाइट से जा रहे हैं, तो निकटतम हवाई अड्डा जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यहां से मंदिर की दूरी 95 किमी है. अगर आप दिल्ली से सड़क मार्ग से खाटू श्याम मंदिर जा रहे हैं तो पहुंचने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit