जबलपुर रेल मंडल में अप्रेंटिस पर निकली भर्ती, 10वीं पास करे अप्लाई

नई दिल्ली । जो युवा रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक बहुत अच्छा मौका आया है. पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस के लिए कई पदों पर भर्ती जारी की गई है. जो भी उमेदवार इच्छुक है वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा की किया जाएगा.

Railway

इस नोटिफिकेशन के जरिए फिटर, वेल्डर ( गैस व इलेक्ट्रिक ), कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन के सहित विभिन्न ट्रेड के पदों पर भर्ती होंगी. आवेदक सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें ताकि आवेदन करने में कोई भी गलती नहीं हो वेबसाइट पर सारी जानकारी दी हुई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह सबसे पहले वेबसाइट को अच्छे से देख ले तथा बाद में ही रजिस्ट्रेशन करें. आवेदन का तरीका ऑनलाइन निर्धारित किया गया है. कुल 165 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. तथा आवेदन 1 मार्च 2021 से शुरू किए जाएंगे तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2021 है.

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 50% अंकों के साथ 10 वीं पास होना चाहिए.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

आयुसीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. कुछ वर्गो जैसे एससी /एसटी को 5 वर्ष, अन्य पिछड़े वर्ग को 3 वर्ष, और शारीरिक रूप से दिव्यांग को अधिकतर उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी जबकि एक्स सर्विसमैन के लिए भी 10 वर्ष की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन ने दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. चयन के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होगी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

ऐसे करें आवेदन

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए इच्छुक है वह अपनी योग्यता के अनुसार mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने की सारी प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit