पानीपत: सपना था जिस स्कूल में पढ़ा एक दिन लेफ्टिनेंट बनकर गेस्ट के रूप में जाऊं, पढ़ें अंकित की संघर्ष भरी कहानी

पानीपत | हरियाणा के जिला पानीपत (Panipat) के अंकित चौधरी (Ankit Chaudhary) ने लेफ्टिनेंट बनने के बाद पानीपत पहुंचे. किंडर किन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उनका स्वागत किया गया. अंकित ने अपनी स्कूली शिक्षा यहीं से पूरी की. हर माता- पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर उनकी अपनी पहचान बनें. स्कूल पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी गई.

Ankit Chaudhary Panipat

सपना पूरा करना है तो मेहनत करना जरूरी

बचपन में देशभक्ति का खेल खेलने वाले पानीपत के बिंझौल गांव निवासी अंकित चौधरी ने अब सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति पाकर इसे साकार कर दिया है. अंकित को बचपन से ही देशभक्ति का खेल खेलने का बहुत शौक था. इसलिए लेकर वह हमेशा तत्पर रहते थे.

उनका सपना था कि वह एक दिन लेफ्टिनेंट बनें और देश की सेवा करे. सपना पूरा होने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जज्बा ही हमें आगे ले जाता है. सपने पूरे करने हैं तो मेहनत करनी बहुत जरूरी है तभी आगे बढ़ा जा सकता है.

मां बाप का नाम किया रोशन

अंकित का कहना है कि उनका सपना था कि वह एक दिन लेफ्टिनेंट बने और अपने स्कूल में गेस्ट के रूप में जाएं, जब वह स्कूल में पहुंचे तो उन्हें काफी खुशी हुई. साथ ही, उन्होंने कहा कि उनका सपना भी पूरा हो गया. बचपन में उनका यही सपना था जोकि आज पूरा कर उन्होंने अपने मां- बाप का नाम रोशन किया है. परिवार में खुशी की लहर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit