विदेशी खिलाड़ियों को कबड्डी के दांव- पेंच सिखायेगा हरियाणा, हिपसा के साथ MoU साइन

चंडीगढ़ | कुश्ती- कबड्डी जैसे पारम्परिक खेलों में देश- दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका हरियाणा अब एक नई पहल करने जा रहा है. कबड्डी को बढ़ावा देने और महिला कबड्डी के विकास व प्रचार के लिए हरियाणा सरकार ने रविवार को होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिपसा) के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किए.

Kabaddi

चंडीगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल के प्रधान सचिव वी उमाशंकर और खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर वी उमाशंकर ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य विदेशों में महिला कबड्डी को बढ़ावा देना है, जिसमें प्रवासी भारतीय महिलाओं पर स्पेशल फोकस के साथ- साथ ओलम्पिक खेलों में कबड्डी को शामिल करवाने की इच्छा है. इसके साथ ही, महिला कबड्डी विश्वकप के आयोजन में भी सहयोग किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इन बिंदुओं पर रहेगा फोकस

  • एमओयू में हरियाणा सरकार और हिपसा के बीच एथलीटों और एथलेटिक टीमों के प्रशिक्षण, प्रतिस्पर्धा, वैश्विक युवाओं को प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता सहित विभिन्न सहयोग के क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा, एंटी डोपिंग क्षेत्र और फिटनेस कार्यक्रमों में सहयोग करना भी शामिल रहेगा.
  • वहीं, दोनों पक्षों की ओर से अनुभव, कौशल, तकनीक, सूचना और ज्ञान का आदान-प्रदान भी किया जाएगा. इसके अलावा, खेल में कौशल विकास के लिए कोच, विनिमय कार्यक्रम, खेल प्रशासकों, तकनीशियनों और खेल सहायता कर्मियों के दौरे व प्रशिक्षण का भी आदान-प्रदान किया जाएगा.
  • एमओयू के अनुसार, महिला कबड्डी के क्षेत्र में खेल की शिक्षा, पाठ्यक्रम विकास, खेल प्रबंधन और खेल के बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया जाएगा. दोनों पक्षों की ओर से युवा प्रतिनिधिमंडल खेल की विविध खेल स्थितियों से परिचित होने के लिए दस दिनों की अवधि के लिए दौरा भी करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit