हरियाणा में मौसम ने ली करवट, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में आई भारी गिरावट

चंडीगढ़ | हरियाणा का मौसम लगातार साफ और शुष्क बना हुआ है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के बार-बार सक्रिय होने से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि दिसंबर का पहला पखवाड़ा समाप्त हो चुका है. एक के बाद एक सक्रिय हो रहे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे इलाके से कड़ाके की ठंड नदारद है.

Sardi Cold Weather 3

उत्तर- पश्चिमी हवाओं के कारण नमी की कमी के कारण कोहरा और ठंडे दिन भी देखने को नहीं मिल रहे हैं क्योंकि हवाओं की दिशा में बार- बार बदलाव के कारण तापमान में उतार- चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. वहीं, सुबह से शाम तक तेज धूप खिलने से दिन के तापमान में भी गिरावट नहीं हो रही है. तापमान 20.0 से 25.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

वर्तमान परिदृश्य में उत्तरी पहाड़ी इलाकों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसके कारण उत्तरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी जिसके परिणामस्वरूप बादल छाए रहेंगे. दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. साथ ही, सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा, 23 दिसंबर को एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव और तापमान में फिर से उतार- चढ़ाव देखने को मिलेगा. इसका मतलब है कि इस सीजन में दिसंबर महीने में दिन में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit