हरियाणा: कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बनेगा विदेशी भाषाओं का क्षेत्रीय केंद्र, सीएम खट्टर ने दी जानकारी

कुरूक्षेत्र | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल रविवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता संगोष्ठी के शुभारंभ पर पहुंचे. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि हैदराबाद के एक विश्वविद्यालय ने अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा का क्षेत्रीय केंद्र बनाने की बात कही है, जिसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रस्ताव दिया गया है.

Kurukshetra University Kurukshetra

ऐसे में विश्व की भाषाओं का एक केंद्र कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में खुलेगा और विश्वविद्यालय में गीता का भी केंद्र है, जिसके माध्यम से हम दुनिया के कई देशों को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़कर गीता के संदेश को दुनिया में पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि धर्मनगरी से की गई पहल के बाद आज कई देशों में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता केवल एक पुस्तक या ग्रंथ मात्र नहीं है, बल्कि ये जीवन का सार है. गीता सार्वभौमिक व सर्वकालिक है. आज भी गीता की सार्थकता उतनी ही है, जितनी उस समय थी. विश्व को सुखी बनाने और शांति के रास्ते पर ले जाने के लिए गीता का संदेश बेहद ही जरूरी है.

उन्होंने कहा कि आज के समय में जब आपसी समझ देशों में बनेगी तो विश्व एक इकाई के रूप में शांति की ओर आगे बढ़ेगा, इसके लिए गीता से बड़ा कोई साधन नहीं है. गीता के माध्यम से हम दुनिया को दिशा दे सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit