हिसार | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ट्रैफिक व्यवस्था को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में हिसार जिले की तीन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. हांसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विनोद भ्याना ने नारियल फोड़कर इन सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इनके निर्माण पर 3.7 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी.
इन सड़कों का होगा निर्माण
- चार किलोमीटर लंबी उमरा से पुट्ठी गांव तक नई सड़क बनेगी जिसपर 1 करोड़ 84 लाख रूपए खर्च होंगे.
- सवा किलोमीटर लंबी उमरा- रतेरा रोड़ के निर्माण कार्य पर एक करोड़ 58 लाख रुपये खर्च होंगे.
- हिसार- तोशाम रोड़ से धमाणा गांव तक नई सड़क बनेगी जिसपर 28 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी.
तीन महीने में पूरा होगा काम
विधायक विनोद भ्याना ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा. 3 महीने के भीतर ये सड़कें बनकर तैयार हो जाएगी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री का इस्तेमाल होना चाहिए ताकि लोगों को लंबे समय तक सेवाओं का लाभ मिलता रहें.
हांसी- कंवारी रोड़ का जल्द होगा निर्माण कार्य
बीजेपी विधायक ने बताया कि हांसी- उमरा- सुलतानपुर- कंवारी रोड़ का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा. अधिकारियों को अगले सप्ताह टेंडर लगाने का आदेश जारी किया गया है. वहीं इस सड़क की चौड़ाई साढ़े 5 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर की जाएगी. इसके निर्माण पर लगभग साढ़े 39 करोड़ रूपए खर्च होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!