गैजेट डेस्क | सभी टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर बढ़िया रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. इनमें रिलायंस Jio अन्य कंपनी के प्लांस को अपने प्लांस के जरिए कड़ी टक्कर भी दे रही है. ग्राहकों के मामलों में भी रिलायंस जियो अन्य कंपनियों से काफी आगे है. प्रीपेड प्लांस को लेकर रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच तगड़ा कंपटीशन देखने को मिल रहा है.
दोनों ही कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को प्रीपेड प्लान पर जबरदस्त बेनिफिट उपलब्ध करवाए जा रहे है. आज की इस खबर में हम आपको इन दोनों कंपनियों के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले है.
Jio का 398 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
रिलायंस Jio के इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 28 दिनों की है. ग्राहकों को यह प्रीपेड प्लान पसंद भी आ रहा है. इस प्लान मे ग्राहकों को हर दिन 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. साथ ही, एलिजिबल यूजर को कंपनी इस प्लान में 5G डाटा भी उपलब्ध करवा रही है. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आपको रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ ही मिलने वाला है. इसके अलावा, आपको जियो एप का फ्री एक्सेस भी मिलने वाला है.
Airtel का 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी जियो की तरह ही 28 दिनों की है. इसमें कंपनी की तरफ से हर दिन 3GB डाटा उपलब्ध करवाया जाता है. अगर आपके एरिया में भी 5G सर्विसेज उपलब्ध है, तो आप उनका भी लाभ उठाकर अनलिमिटेड डाटा का लाभ ले सकते हैं. साथ ही, आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ- साथ रोजाना सो फ्री SMS का भी लाभ मिलता है. एयरटेल के इस प्लान में एक्सट्रीम प्ले का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!