फतेहाबाद | हरियाणा के लिए एक और गर्व महसूस करने वाली खबर सामने आई है. फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के रामनगर निवासी इंद्रजीत बतरा की पत्नी डॉ. नेहा बतरा को चित्रकला व हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी (Painting and Handicraft Exhibition) के लिए अयोध्या में आमंत्रित किया गया है. जिले की एकमात्र कला आर्टिस्ट डॉ. नेहा अयोध्या के सरयू तट पर रामायण पर आधारित चित्रकारी में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेगी. बता दे कि यह आयोजन 20 से 24 दिसंबर तक होगा.
श्रीराम जन्मभूमि को लेकर देश-विदेश में चर्चित श्री धाम अयोध्या में स्वदेश भारत को अयोध्या की कला, संस्कृति, पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से स्वदेश संस्थान भारत सागर कला भवन अयोध्या द्वारा चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, क्राफ्ट, नृत्य, काव्य जैसी सांस्कृतिक कला विधाओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर के 100 बेहतरीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें डॉ नेहा समेत हरियाणा के कुल आठ कलाकारों को जगह मिली है.
ललित कला में पीएचडी
बता दें कि डॉ. नेहा बतरा ललित कला में पीएचडी कर चुकी हैं और वर्तमान में जींद जिले के गांव कालवन के सरकारी राजकीय महाविद्यालय में कला शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा शिक्षा रत्न के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है जबकि कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय कला उत्सवों में भी वह सम्मान हासिल कर चुकी हैं.
डॉ. नेहा ने बताया कि अयोध्या में आयोजित होने वाले उपरोक्त महाकुंभ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उन्होंने स्वयं द्वारा तैयार की गई पेंटिंग भेजी थी. टीम द्वारा उसके द्वारा तैयार की गई पेंटिंग का अवलोकन करने के उपरांत उनका चयन किया गया है.
उन्होंने बताया कि अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए वो यहीं से कुछ पेंटिंग तैयार कर अपने साथ लेकर जाएगी तथा वहां जाकर मौके पर भी पेंटिंग बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित करेंगी. इस अवसर पर आयोजित समारोह में डॉ नेहा को अतिथियों द्वारा अयोध्या कला रत्न सम्मान से भी नवाजा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!