गुरुग्राम में बनेंगे 6 नए STP प्लांट, इन जगहों पर मिलेगी राहत; सीवर लाइनें ओवरफ्लो होने से हो रही दिक्कतें 

गुरुग्राम | हरियाणा के जिला गुरुग्राम में अगले साल यानी 2024 तक साइबर सिटी में नया एसटीपी तैयार होने की उम्मीद है. STP का निर्माण कार्य गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) द्वारा शुरू कर दिया गया है. 6 नए एसटीपी बनाए जाने हैं, जिससे यह समस्या दूर हो जाएगी. आपको बता दें कि फिलहाल गुरुग्राम में छह एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) हैं, जिनकी क्षमता 408 एमएमएलडी है.

STP Plant

सीवर लाइनें ओवरफ्लो होने से हो रही दिक्कतें

बहरामपुर में 170 एमएलएडी क्षमता का निर्माण किया गया है. धनवापुर में 218 एमएलडी का एसटीपी है. इसके अलावा, 20 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जहाजगढ़ में है. तेजी से बढ़ती जनसंख्या के कारण एसटीपी और सीवर लाइनों पर भी दबाव बढ़ रहा है. सीवर लाइनें ओवरफ्लो होने से रिहायशी इलाकों में दिक्कतें हो रही हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

सभी बड़े एसटीपी जीएमडीए के अधीन हैं. इनमें सीवर के पानी को ट्रीट किया जा रहा है और इसकी मॉनिटरिंग जीएमडीए कार्यालय स्थित कंट्रोल सेंटर से फ्लो मीटर के जरिए की जा रही है. शहर के अधिकांश सेक्टरों में जीएमडीए की मुख्य सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है. नये गुरूग्राम की सोसायटियों को भी सीवर नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

बहरामपुर और धनवापुर एसटीपी की बढ़ेगी क्षमता

बहरामपुर में 100 एमएलडी का एक नया एसटीपी 2024 के अंत तक चालू हो जाएगा. इसके बाद बहरामपुर एसटीपी की कुल क्षमता 270 एमएलडी होगी. धनवापुर में 218 एमएलडी का एसटीपी है. एक और 100 एमएलडी एसटीपी लगाया जाएगा. जिसके बाद, कुल क्षमता 318 एमएलडी हो जाएगी.

मानेसर में 25 एमएलडी एसटीपी निर्माणाधीन है, जिसका 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. सेक्टर 7 दौलताबाद गांव में 350 एमएलडी का एसटीपी बनाया जाएगा. पहले चरण में 100 एमएलडी का एसटीपी बनाया जाएगा. मानेसर में 40 एमएलडी क्षमता का एक और नया एसटीपी बनाया जाएगा. बजघेड़ा में दो एमएलडी का एसटीपी बनेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

गुरुग्राम में ऐसी है स्थिति

  • गुरुग्राम की जनसंख्या: 27 लाख से अधिक
  • प्रतिदिन उत्पन्न होने वाला सीवर कचरा: 512 एमएलडी
  • जीएमडीए के एसटीपी की क्षमता: 388 एमएलडी
  • कॉलोनाइजर: 70 एमएलडी
  • माइक्रो एसटीपी: 9 एमएलडी
  • शहर में उपचारित सीवर जल नेटवर्क की लंबाई: 120 किलोमीटर

सीईओ ने कही ये बात

नए एसटीपी का निर्माण जीएमडीए द्वारा किया जाएगा. नया एसटीपी अगले साल के अंत तक तैयार हो जाएगा- पीसी मीना, सीईओ जीएमडीए

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit