स्पोर्ट्स | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का ऑक्शन दुबई में जारी है. इसमें आस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस पर पैसों की बौछार हुई है. वो आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं. आस्ट्रेलियाई कप्तान का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए था और उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जबरदस्त जंग हुई.
IPL के सबसे मंहगे खिलाड़ी
आस्ट्रेलिया की वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रूपए की बोली लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है. वो आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अलावा हैदराबाद की टीम ने भारत के खिलाफ वर्ल्डकप फाइनल मैच में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा को भी हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रूपए में खरीदा है.
सबसे मंहगे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. वो अब तक की बोली में सबसे मंहगे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. वेस्टइंडीज के T- 20 कप्तान रोवमन पॉवेल को 7.40 करोड़ रूपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.
अन्य खिलाड़ियों की लिस्ट
- न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्डकप में स्टार बनकर उभरे रचिन रविंद्रा को 1.80 करोड़ रूपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है.
- शार्दूल ठाकुर को भी चेन्नई ने 4 करोड़ रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.
- अफगानिस्तान खिलाड़ी अजमतउल्लाह ओमराई को गुजरात की टीम ने 50 लाख रूपए में खरीदा है.
- इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रुक को दिल्ली की टीम ने 4 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया है.
- न्यूजीलैंड के आलराउंडर खिलाड़ी डैरी मिचेल को 14 करोड़ रूपए की बोली लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया.
- दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज Gerald Coetzi को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रूपए में खरीदा.