कांग्रेस नए साल से शुरू कर सकती हैं भारत जोड़ो यात्रा 2.0, अबकी बार इन राज्यों पर रहेगा फोकस

नई दिल्ली | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है. खबरों की मानें तो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले यानि जनवरी 2024 में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने की योजना बना रही है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Bharat Jodo Yatra

हाईब्रिड मॉडल आधारित होगी यात्रा

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण हाईब्रिड मॉडल आधारित होगा. जिसमें पैदल यात्रा के साथ- साथ वाहनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इस यात्रा के लिए दो रूट सुझाए गए हैं. अगर फाइनल सहमति बनी तो इस यात्रा की शुरुआत पूर्वोत्तर राज्यों से होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

इन राज्यों पर फोकस

इस यात्रा का विशेष फोकस महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश पर रहेगा. यात्रा का आगाज लोकसभा चुनाव से पहले होगा तो कांग्रेस पार्टी इस यात्रा में प्रमुख चेहरों को को भी शामिल करने की योजना बना रही है ताकि चुनावों में इसका फायदा मिल सके. 21 दिसंबर यानि कल कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग होनी है और इस दौरान प्रस्तावित यात्रा पर चर्चा और समर्थन होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

भारत जोड़ो यात्रा का ये था उद्देश्य

बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में करीब 4080 km की दूरी नापी गई थी. 126 दिनों तक चली भारत की सबसे लंबी पदयात्रा 12 राज्यों के 75 जिलों से होकर गुजरी थी. यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर (जम्मू- कश्मीर) में खत्म हुई थी.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का प्राथमिक उद्देश्य केन्द्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ देश को एकजुटता के सूत्र में बांधना था. इसका उद्देश्य बेरोजगारी और असामनता जैसे आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर आमजन को संबोधित करना था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit