हुड्डा सरकार में लगे 102 पटवारियों की नौकरी पर संकट, आवेदन पत्रों की होगी जांच; हाईकोर्ट ने जारी किया आर्डर

चंडीगढ़ | हरियाणा में हुड्डा सरकार के समय 102 पटवारी की भर्ती की गई थी. फिलहाल, इस भर्ती से संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) की तरफ से हरियाणा सरकार को हुड्डा शासन में हुई 102 पटवारियों की भर्ती में अनियमितताओं की जांच के लिए आदेश जारी किया गया है.

HIGH COURT

कोर्ट द्वारा दिए गए ऑर्डर में कहा गया है कि चयन पटवारियों के आवेदन- पत्रों के साथ ही संलग्न किए कागजातों की भी जांच की जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी को अवैध तरीके से कोई लाभ तो नहीं दिया गया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि 4 हफ्ते में जांच पूरी की जाए और अगले 8 हफ्ते में कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

चयनित पटवारियों के आवेदन पत्रों की हो जांच

याचिका दाखिल करते हुए हरिओम शर्मा ने हाईकोर्ट से कहा कि इस भर्ती में ऐसे उम्मीदवारों कों भी चयनित किया गया है, जिन्होंने बिना हस्ताक्षर के आवेदन- पत्र जमा करवाए थे. कुछ उम्मीदवार ऐसे भी थे जिन्होंने खेल कोटा से अप्लाई किया था और उन्होंने जो प्रमाणपत्र पेश किये उन्हें बिना सत्यापित किये ही लाभ दे दिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिका का निपटान करते हुए हरियाणा सरकार को आदेश दिया है कि सभी चयनित पटवारियों के आवेदन पत्रों की जांच की जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि विज्ञापन के नियम और शर्तों का उल्लंघन कर तो उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है.

संबंधित विभाग भी करें दस्तावेजों का सत्यापन

इसके अलावा, आरक्षित वर्ग व अन्य प्रकार के लाभ का दावा करने के लिए साथ लगाए गए दस्तावेजों की भी जांच की जाए. इन दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित विभाग से भी किया जाए. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद यदि अनियमितता सामने आए तो कानून के मुताबिक सरकार उचित फैसला करेगी. हाईकोर्ट ने कहा कि यदि उम्मीदवारों ने विज्ञापन के नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया है, तो संबंधित उम्मीदवार से जवाब मांगा जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

उत्तर मिलने के बाद, विभाग उम्मीदवार के विभाग उचित कार्रवाई के लिए फ्री होगा. कोर्ट ने राज्य सरकार को जांच पूरी करने के लिए चार हफ्ते का वक़्त दिया है. इस दौरान जो परिणाम सामने आएगा उसे पर आने वाले 8 हफ्ते के अंदर सरकार को कार्यवाही करनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit