IGI एयरपोर्ट तक आवाजाही आसान बनाने के लिए T1 तक जाएगी दिल्ली मेट्रो की सिल्वर लाइन, यहां बनेगा इंटरचेंज स्टेशन

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) तक मेट्रो के जरिए आवागमन करने की दिशा में एक और प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में बन रही नई सिल्वर लाइन को एयरोसिटी से आगे एयरपोर्ट के टर्मिनल- 1 तक विस्तार करने की योजना है. इस संबंध में DMRC की ओर से दिल्ली सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है. इसके साथ, डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी तैयार करके भेजी गई है.

Delhi Metro

एयरपोर्ट आवागमन होगा आसान

यदि सिल्वर लाइन का T1 तक विस्तार हो जाता है तो इससे एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल अलग- अलग मेट्रो लाइनों के जरिए एक- दूसरे के साथ सीधे जुड़ जाएंगे और एयरपोर्ट तक लोगों का आवागमन सरल हो जाएगा. बता दें कि IGI एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल है. T- 1 मजेंटा लाइन से जुड़ा है जबकि T- 2 जाने के लिए एयरपोर्ट मेट्रो के एयरोसिटी स्टेशन पर उतरना पड़ता है और वहां से फीडर सेवा के जरिए एयरपोर्ट तक जाना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में तुगलकाबाद से एयरोसिटी के बीच नई मेट्रो लाइन बनाई जा रही नई है, जिसे सिल्वर लाइन कहा जाएगा. इस लाइन को पहले तुगलकाबाद से एयरोसिटी तक ही ले जाया जा रहा था, लेकिन अब ऑरेंज, मजेंटा और सिल्वर, तीनों लाइनों को आपस में जोड़कर एयरपोर्ट आवागमन वाले यात्रियों की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए इस लाइन को एयरोसिटी पर बन रहे इंटरचेंज स्टेशन से थोड़ा और आगे T-1 तक ले जाने की योजना है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

DMRC ने भेजा प्रपोजल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीएमआरसी ने दिल्ली सरकार को जो प्रपोजल भेजा है. उसके मुताबिक, सिल्वर लाइन पर एयरोसिटी से आगे T1 तक 2.26 km लंबा अंडरग्राउंड कॉरिडोर और बनाया जाएगा. अभी T1 पर मजेंटा लाइन का अंडरग्राउंड स्टेशन पहले से बना हुआ है. वहीं,  सिल्वर लाइन का भी अंडरग्राउंड स्टेशन बनाकर T-1 को भी एक इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा. इससे एयरपोर्ट आवागमन वाले यात्री T1 या एयरोसिटी के इंटरचेंज स्टेशनों से ट्रेन बदलकर T- 2 या T- 3 पर भी जा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit