नई दिल्ली | साल 2023 की समाप्ति में महज कुछ ही दिन शेष बचे है. इस महीने की एक खास खगोलीय घटना में 22 दिसंबर यानि आज साल का सबसे छोटा दिन (Saal Ka Sabse Chota Din) होगा. आज दिन 10 घंटे 41 मिनट का होगा जबकि रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी. आगरा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि सूर्य के चारों ओर धरती के परिभ्रमण की वजह से 22 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर लम्बबत होगा.
इस कारण उत्तरी गोलार्द्ध में रात सबसे बड़ी और दिन सबसे छोटा होगा. वहीं मध्य भारत का जिक्र करें तो सूर्योदय सुबह 07:05 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 05:46 बजे होगा. अगले साल 21 मार्च, 2024 को सूर्य विषुवत रेखा पर होगा तब दिन- रात बराबर समय के होंगे.
विंटर सॉल्सटिस का प्रभाव
दूसरे ग्रहों की तरह पृथ्वी भी 23.5 डिग्री पर झुकी हुई है. झुके हुए अक्ष पर पृथ्वी के घूमने से सूर्य की किरणें एक जगह अधिक और दूसरी जगह कम पड़ती हैं. विंटर सॉल्सटिस के समय दक्षिणी गोलार्द्ध में सूर्य की रोशनी ज्यादा पड़ती है. वहीं, उत्तरी गोलार्द्ध में सूरज की रोशनी कम पड़ती है. इस वजह से आज दक्षिणी गोलार्द्ध में सूरज ज्यादा देर तक रहता है, जिससे वहां का दिन लंबा होता है.
आज से बढ़ेगी ठंड
22 दिसंबर को सूर्य कर्क रेखा की ओर से मकर रेखा की ओर दक्षिण की तरफ बढ़ता है. इस दिन से बर्फबारी में तेजी आएगी और मैदानी इलाकों में ठंड का अधिक प्रभाव दिखाई देगा. इस दिन को विंटर सॉल्सटिस कहते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!