झज्जर | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. रोडवेज बेड़े में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही है. साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है. वहीं, इंटर स्टेट रूटों पर भी सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो सकें.
झज्जर से खाटूश्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू
हरियाणा परिवहन विभाग झज्जर डिपो ने नए साल से पहले खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है. झज्जर डिपो द्वारा खाटूश्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है. यह बस सुबह 08:40 बजे झज्जर बस स्टैंड से रवाना होकर कुलाना, रेवाड़ी, अटेली, कुंड, सलोढ़रा बार्डर, पाटन, नीम का थाना, चला, खण्डेला, पलसाना होते हुए खाटूश्याम पहुंचेगी.
यह सुपरफास्ट बस सेवा सुबह 08:40 बजे झज्जर से, सुबह 09:50 बजे रेवाड़ी, नारनौल से सुबह 11:20 बजे रवाना होते हुए दोपहर ढाई बजे खाटूश्याम पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में खाटूश्याम से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर 09:15 बजे रेवाड़ी पहुंचते हुए आगे झज्जर बस स्टैंड पर पहुंचेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!