हरियाणा की बेटी ने अनोखी विद्या से पंचायत मंत्री को चौंकाया, आंखों पर पट्टी बांधकर फटाफट पढ़ दी किताब

फतेहाबाद | हरियाणा में “वंडर गर्ल” (Wonder Girl) के नाम से मशहूर रिया जांगड़ा (Riya Jangda) ने फिर से अपनी अनोखी कला का प्रदर्शन किया है. सूबे के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली के आवास स्थल पर उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर किताबें पढ़ते हुए हर किसी को हैरत में डाल दिया. इस अवसर पर रिया ने कहा कि यह कोई जादू नहीं बल्कि दिमाग की असीमित शक्तियों को पहचानकर की गई विद्या है.

Riya Jangra Tohana

हर कोई रह गया हैरान

रिया ने आंखों पर पट्टी बांधकर मंत्री देवेन्द्र बबली द्वारा दी गई किताब का टाइटल, उसका रंग, किताब के कवर का रंग आदि हूबहू बता दिया. पंचायत मंत्री द्वारा बताए गए पन्ने को भी उसने खोलकर दिखाया. हर कोई रिया की इस अनोखी कला को देखकर आश्चर्यचकित रह गया.

हिसार जिले के गांव बकतावर पूरा निवासी रिया के पिता डॉ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दिमाग में असंख्या शक्तियां हैं, लेकिन हम उसे पहचान नहीं पाते. बच्चों की यादाश्त आज कई वजहों से कम हो रही है. वे एकाग्रता नहीं कर पाते. कुछ तकनीकों से मानसिक संतुलन की एक्सरसाइज कर इस एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं. यह कला हमें विश्व गुरू बनाएगी.

नेत्रहीनों के लिए कारगर

रिया ने बताया कि यह कला नेत्रहीनों के लिए भी बेहद कारगर है. इससे वे आसानी से चीजें पहचान सकते हैं, पढ़ सकते हैं और रंगों की भी पहचान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस कला की बदौलत रिया 9 राज्यों के राज्यपाल से सम्मानित हो चुकी है. इसी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली से मुलाकात की है.

उनके साथ आए डॉ. सुभाष ने बताया कि यह तकनीक भी एक शिक्षा है, जिसे हर कोई कर सकता है. उन्होंने बताया कि 5- 15 साल के बच्चों का दिमाग फ्रेश होता है, इसलिए वे जल्द ही इसे सीखे जाते हैं. एक हफ्ते में वे इसे कर सकते हैं, लेकिन व्यस्क दिमाग पर दुनियादारी के बोझ सहित काम, क्रोध, मोह, माया सहित कई परतें चढ़ जाती हैं, इसलिए वे जल्दी इसे नहीं सीख पाते हैं. बच्चों के लिए यह तकनीक बेहद ही कारगर साबित होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit