हरियाणा के नारनौल से गुजरने वाली 8 ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों का बदला गया रूट; यहां देखें पूरी लिस्ट

महेंद्रगढ़ | हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि फुलेरा जंक्शन (Fulera Junction) के पास रेल पटरियों की डबिंग का काम चल रहा है. जिसके चलते नारनौल (Narnaul) से चलने वाली कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. कुछ ट्रेन फुलेरा स्टेशन तक नहीं जाएंगी. इनको आशिंक रूप से रद्द किया गया है. ये ट्रेनें केवल पीपली का बास तक ही सफर करेगी.

Train Cancelled

रद्द ट्रेनों की सूची

  • दिल्ली से उदयपुर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 20473 चेतक एक्सप्रेस 23- 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
  • वहीं उदयपुर से दिल्ली आने वाली ट्रेन नंबर 20474 चेतक एक्सप्रेस 24- 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12065/ 66 दिल्ली से अजमेर 27 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19617 मदार से रेवाड़ी के बीच सफर करने वाली रेलगाड़ी 27 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19620 रेवाड़ी से फुलेरा चलने वाली गाड़ी 28 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 22985/86 उदयपुर- दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन 24 दिसंबर को रद्द रहेगी.

रूट डायवर्ट से चलने वाली ट्रेनों की सूची

  • दिल्ली से जैसलमेर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 14087 रूणिचा एक्सप्रेस 24- 27 दिसंबर और जैसलमेर से दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन नंबर 14088 का 24- 26 दिसंबर तक रूट डायवर्ट रहेगा.
  • चंडीगढ़- बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22452 का 24- 27 दिसंबर तक रूट डायवर्ट किया गया है. इस दौरान ये ट्रेनें नारनौल नहीं आएंगी.

ये ट्रेनें होगी आंशिक रूप से बाधित

इसके अलावा ट्रेन नंबर 1919 फुलेरा से रेवाड़ी, ट्रेन नंबर 1920 रेवाड़ी से फुलेरा, ट्रेन नंबर 1921 फुलेरा से रेवाड़ी और ट्रेन नंबर 1922 रेवाड़ी से फुलेरा आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ये ट्रेनें केवल पीपली का बास तक ही सफर करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit