चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने नए साल से पहले पुलिस विभाग में कार्यरत स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) को बड़ी सौगात दी है. इन कर्मचारियों को लिए मुफ्त बस सफर का लाभ देने का फैसला लिया गया है और इसके लिए उनकी सैलरी से हर महीने 120 रूपए काटे जाएंगे. सीएम मनोहर लाल की घोषणा के बाद गृह विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी देने के बाद ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport Dept) को सूचित कर दिया गया है.
बता दें कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में इस समय पुलिस विभाग में कार्यरत स्पेशल पुलिस ऑफिसर की संख्या का आंकड़ा 11,052 है. पुलिस विभाग में कार्यरत इन कर्मियों को SPO का दर्जा दिया गया है लेकिन इनकी नौकरी नियमित नहीं है. इसके अलावा, वेतन भी बजट की स्वीकृति के अनुसार ही मिलता है. SPO को पुलिस के सहयोग के लिए तैनात किया जाता है.
ज्यादातर जिलों में SPO को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. SPO की मांग पर मुख्यमंत्री ने हाल ही में संबंधित विभागों को मुफ्त यात्रा सुविधा के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए थे. इसके चलते SPO को ड्यूटी के लिए एक से दूसरे स्थान पर जाने के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है.
ट्रैवल स्मार्ट कार्ड होंगे जारी
वित्त विभाग की ओर से जारी नियमों के अनुसार, जो एसपीओ मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ लेगा, उसे किसी तरह का TA आदि नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा, इस लाभ के लिए उनके वेतन से हर महीने 120 रूपए वसूले जाएंगे. रोडवेज बसों में रियायती दरों पर सफर करने वाली अन्य केटेगरी की तर्ज पर SPO को भी जल्द ही ट्रैवल स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे. यात्रा करते समय उन्हें कार्ड को स्वैप करवाना जरूरी होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!