हरियाणा की बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मेडल, मिलेगी 5 लाख ईनामी राशि

रोहतक | खेल मैदान का जिक्र करें तो हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बजता है. यहां पुरूष ही नहीं बल्कि महिला खिलाड़ी भी अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा का गौरव बढ़ा रही हैं. इसी कड़ी में प्रदेश की एक और बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर इस शानदार प्रदर्शन को दोहराया है.

Anmol Kahrab Badminton Rohtak

बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता

गुवाहाटी में 18- 24 दिसंबर तक आयोजित हुई सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हरियाणा की बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब ने वुमेन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता है. यह जानकारी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने दी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सिंघानिया ने बताया कि प्रदेश की बेटी अनमोल खरब ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा ने लगातार दूसरी बार महिला एकल में यह खिताब जीता है. उनकी इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है.

5 लाख रूपए इनाम देने की घोषणा

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान देवेन्द्र सिंह ने अनमोल खरब को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि बेटी ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन अनमोल खरब को इस उपलब्धि पर 5 लाख रूपए की इनामी राशि से सम्मानित करेगी. इससे अनमोल को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और दूसरे खिलाड़ियों का भी बैडमिंटन के प्रति रुझान बढ़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit