हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. वे पैसेंजर्स जिन्हें 30 दिसंबर को हिसार- तिरूपति और 2 जनवरी को तिरूपति- हिसार ट्रेन से सफर करना था लेकिन ट्रेन रद्द होने से मायूस थे. ऐसे में उन यात्रियों को बता दें कि रेलवे ने इन ट्रेनों को बहाल कर दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल पर रामगंज मंडी- भोपाल रेलखंड के मध्य स्थित हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है.
इसके चलते पूर्व में हिसार- तिरूपति- हिसार रेलसेवा की एक ट्रिप रद्द कर दी गई थी लेकिन अब यह ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार संचालित रहेगी.
यह रहेगी ट्रेन की हिसार से समय सारिणी
- हिसार से शनिवार दोपहर 2.10 बजे चलेगी
- सादलपुर से चलेगी दोपहर 3.50 बजे
- लोहारू से चलेगी शाम 4.50 बजे
- चिड़ावा से चलेगी शाम 5.19 बजे
- झुंझनू से चलेगी शाम 5.43 बजे
- नवलगढ़ से चलेगी शाम 6.12 बजे
- सीकर से चलेगी शाम 6.45 बजे
- रींगस से चलेगी देर शाम 7.35 बजे
- ढेहर का बालाजी से चलेगी रात 9.20 बजे
- जयपुर से चलेगी शनिवार रात 9.40 बजे
- तिरुपति बालाजी धाम पहुंचेंगी सोमवार सुबह 9 बजे
तिरुपति बालाजी धाम से ट्रेन संचालन का समय
- तिरुपति बालाजी धाम से चलेगी मंगलवार शाम 4 बजे
- जयपुर से चलेगी गुरुवार शाम 5.55 बजे
- ढेहर का बालाजी से चलेगी शाम 6.05 बजे
- रींगस से चलेगी शाम 6.48 बजे
- सीकर से चलेगी देर शाम 7.55 बजे
- नवलगढ़ से चलेगी रात 8.22 बजे
- झुंझनू से चलेगी रात 9.10 बजे
- चिड़ावा से चलेगी रात 9.34 बजे
- लोहारु से चलेगी रात 10.22 बजे
- सादलपुर से चलेगी रात 11.30 बजे
- हिसार पहुंचेंगी गुरुवार रात 1 बजे