हरियाणा के महम हल्के के लिए खुशखबरी, साढ़े 3 करोड़ रूपए से चकाचक होगी यह सड़कें

महम | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में महम विधानसभा क्षेत्र को 4 नई सड़कों की सौगात मिली है. जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव हरज्ञान मोखरा ने सोमवार को महम क्षेत्र के 4 लिंक रोड़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

Smart Sadak Road

साढ़े 3 करोड़ रूपए होंगे खर्च

प्रदेश महासचिव मोखरा ने बताया कि इन लिंक रोड के निर्माण कार्य पर साढ़े 3 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. इन लिंक रोड़ में लाहली से बसाना वाया मोखरा, बहु अकबरपुर से समर गोपालपुर फिरनी, मुरादपुर टेकना से भाली आनंदपुर और मोखरा से मदीना रोड शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

उन्होंने कहा कि इन चारों लिंक रोड़ के निर्माण से महम हल्के के लोगों का आवागमन बेहद आसान हो जाएगा. मोखरा ने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से महम हल्के में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने विकास कार्यों के मामलों में हमेशा महम हल्के को प्राथमिकता दी है और आने वाले समय में महम हल्का विकास कार्यों में सबसे आगे होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit