Share Market: पहले ही दिन इस कंपनी के IPO पर निवेशकों को मिला 55 रुपये का लाभ, देखें डिटेल

बिजनेस डेस्क, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. हम मोतीसंस ज्वेलर्स की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयरों को शेयर बाजार में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. कंपनी के शेयर 109 रुपये पर बाजार में लिस्टेड हुए हैं. IPO में मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewelers) के शेयर 55 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 98% से ज्यादा के प्रीमियर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हुए.

Share Market 1

Motisons Jewelers के आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पांस

इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमतों में तकरीबन 90% तक का इजाफा देखने को मिला. तेजी के बाद अब मोतीसंस ज्वेलर्स के शेयर की कीमतों में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई है.

कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 5% की गिरावट के साथ 103.55 रुपए पर व्यापार कर रहे है. IPO में जिन भी निवेशकों को इस कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें तकरीबन पहले ही दिन 54 रुपए का लाभ हुआ. इस कंपनी का पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 151.09 करोड रुपए का था.

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में आई कमी

IPO से पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी तकरीबन 91% जोकि अब महज 66% ही रह गई है. मोतीसंस ज्वेलर्स के आईपीओ पर टोटल 173.23 गुना दाव लगाया गया था. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें.

बता दें कि शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है, इसलिए आप अच्छे से कंपनी के बारे में जानकारी हासिल करके ही निवेश करने का फैसला ले. शेयर बाजार में निवेशको को हमेशा बंपर रिटर्न देने वाली कंपनी की तलाश होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit