31 दिसंबर तक पूरे कर लें बैंक से जुड़े ये 4 काम, नहीं तो करना पड़ेगा समस्या का सामना

नई दिल्ली | नया साल आने वाला है. अगर आपके पास डीमैट अकाउंट (Demat Account) है और आपने अभी तक इसमें नॉमिनी नहीं जोड़ा है, तो 31 दिसंबर तक ऐसा कर लें. ऐसा न करने पर आपका खाता फ्रीज किया जा सकता है. इसके अलावा, IDBI बैंक की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम भी इसी महीने खत्म हो रही है. हम आपको ऐसे 4 कामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको 31 दिसंबर तक पूरा करना है.

Bank Image

IDBI बैंक विशेष जमा योजना में करें निवेश

आईडीबीआई बैंक विशेष जमा योजना अमृत महोत्सव चला रहा है. इसमें 375 दिन और 444 दिन की एफडी में निवेश करना होगा. 375 दिन की एफडी पर आम नागरिकों को 7.10% ब्याज, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. 444 दिनों की एफडी पर आम नागरिकों को 7.25 फीसदी ब्याज दिया जाएगा जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. इसमें 31 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने का आखिरी मौका

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है. इसके अलावा, बाजार नियामक ने भौतिक सुरक्षा धारकों को पैन, नामांकन और केवाईसी विवरण अपडेट करने के लिए कहा है. अगर आपने अभी तक अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी नहीं जोड़ा है तो नई डेडलाइन तक ऐसा कर लें, नहीं तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है. यानी खाता बंद नहीं होगा, लेकिन आप इससे कोई रकम नहीं निकाल पाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

UPI आईडी एक्टिवेट करने का आखिरी मौका

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ने पेमेंट ऐप्स आदि से उन UPI आईडी को बंद करने को कहा है जो एक साल से एक्टिव नहीं हैं. यूपीआई के जरिए भुगतान करने वाले ग्राहकों के पास अपनी आईडी सक्रिय करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है.

बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर करना होगा हस्ताक्षर

भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपने ग्राहकों से नए बैंक लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर कराएं. बैंक को यह काम 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करना है. अगर आपके पास भी किसी शाखा में बैंक लॉकर है तो वहां जाकर अपने नए बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करें. नहीं तो आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit