हिसार । हिसार वासियों को रेलवे की तरफ से जल्द ही एक बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है.रेलवे हिसार- दिल्ली के बीच हाई स्पीड रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारियां पर काम कर रहा है. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो हिसार से दिल्ली का सफ़र महज डेढ़ घंटे में पुरा होगा. हिसार से दिल्ली की दूरी 170 किलोमीटर है और ट्रेन से सफर करने में चार घंटे का समय लगता है. रेलवे ने हिसार एयरपोर्ट से स्पेशल रेल लाइन बिछाने की डीपीआर मंजूर कर ली है. रेल मंत्रालय से आदेश मिलते ही 2 साल के अंदर इस काम को पूरा करने की तैयारी है.
रेलवे ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
योजना के मुताबिक हिसार एयरपोर्ट के पास से रेलवे लाईन बिछाकर महम- रोहतक लाईन से जोड़ा जाएगा.इस ट्रैक को इस हिसाब से तैयार किया जाएगा कि भविष्य में भी इस पर हाई स्पीड ट्रेनें चल सके. इन ट्रेनों की गति 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इन ट्रेनों का मकसद दिल्ली के यात्रियों को हिसार एयरपोर्ट पर लाना है ताकि दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों व विमानों का बोझ कम कर हिसार की ओर स्थानांतरित किया जा सके.
हरियाणा सिविल एविएशन के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के साथ एयरपोर्ट अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में हिसार एयरपोर्ट के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई तथा और बड़े प्रोजेक्ट लाने पर विचार किया गया ताकि इस एयरपोर्ट को भी दिल्ली एयरपोर्ट के बराबर विकसित किया जा सके.
महम हांसी रेल लाइन से जोड़ा जाएगा
एयरपोर्ट को कामयाब बनाने ओर हिसार की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए हिसार- दिल्ली के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी. हिसार- दिल्ली के बीच रेलवे के कुछ हिस्सों को अपग्रेड किया जाएगा. महम -रोहतक रेल लाइन पूरी होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा. सात हजार एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर हिसार एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!