हरियाणा में धुंध ने बढ़ाई रेलयात्रियों की परेशानी, रोहतक से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

रोहतक | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि लगातार बढ़ रही धुंध और गणे कोहरे ने ट्रेनों के पहियों पर ब्रेक लगा दिया है. रेलवे (Railways) के एक अधिकारी ने बताया कि रोहतक से भिवानी व जींद पैसेंजर ट्रेन आगामी आदेशों तक रद्द कर दी गई है. सर्द मौसम में धुंध और कोहरे के चलते यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Railway Station

यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

बता दें कि रोहतक से दिल्ली, पानीपत, जींद व भिवानी की तरफ चलने वाली ट्रेनों में रोजाना हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. ऐसे में इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी. लोगों को अपने सफर के लिए बसों का सहारा लेना पड़ेगा, जिससे उन्हें किराए के रूप में अतिरिक्त भुगतान भी करना होगा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

रोहतक जंक्शन से भिवानी की तरफ जाने वाली ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे रवाना होती है लेकिन कोहरे की वजह से इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वहीं जींद के लिए दोपहर 01:46 पर रोहतक से रवाना होने वाली ट्रेन भी रद्द कर दी गई है. ऐसे में यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

वहीं, इन जिलों से ट्रेनों के जरिए इलाज के लिए रोहतक पीजीआई आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों की भी मुश्किलें बढ़ गई है. इसके साथ ही, अन्य जिलों से रोहतक आने वाले स्टूडेंट्स को भी अब ट्रेन की बजाय बस से अपना सफर तय करना होगा. रेलवे का कहना है कि यदि धुंध ज्यादा बढ़ती है तो अन्य ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit