चंडीगढ़ | पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) से हरी झंडी मिलने के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) बचे हुए ग्रुपों की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. पहले चरण में 5 ग्रुपों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में आयोग ने परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
इन परीक्षाओं का आयोजन 30 और 31 दिसंबर को किया जाएगा. यह परीक्षाएं करनाल और कुरुक्षेत्र जिले में होगी. जिन पांच ग्रुपों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट होने जा रहा है उनमें ग्रुप नंबर 30, 23, 22, 16, 47 शामिल है.
इस प्रकार रहेगा परीक्षा का टाइम टेबल
यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:15 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3:15 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जाएगा. पहली शिफ्ट के उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 एवं दूसरी शिफ्ट के उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन ग्रुपों की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए एक बड़ी अपडेट है.
आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस प्रकार डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां पर आपको HSSC CET Mains Admit Card लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.
- जैसे ही आप सारी जानकारी भरकर सबमिट करेंगे आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- इस प्रकार आप अपने एडमिट कार्ड को चेक अथवा डाउनलोड कर सकते हैं.
- आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.