ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की पॉपुलर SUV गाड़ी थार के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा कि आपको पता है कि कंपनी की तरफ से भारत में थार को 3 दरवाजे वाले मॉडल के रूप में पेश किया जाता है. अब खबरें सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को नए अवतार में भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
थार के दीवानों के लिए अच्छी खबर
कंपनी जल्द ही थार के 5 डोर वर्जन को भी बाजार में लॉन्च कर सकती है. अभी कुछ दिन पहले ही महिंद्रा थार फाइव डोर को टेस्टिंग के दौरान भी सपोर्ट किया गया था. इस दौरान ऑफ रोड एसयूवी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण विवरण भी सामने आए है, अगर आप भी यह SUV खरीदने वाले है तो आपको निश्चित रूप से इस बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. खबरें सामने आ रही है कि महिंद्रा थार फाइव डोर में आपको एक बड़ी टचस्क्रीन मिलने वाली है, यानी इसका डैशबोर्ड काफी अलग होने वाला है.
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर
फाइव डोर वाली थार के अंदर आगे की सीटों के लिए अलग-अलग आर्म्रेस्ट और दूसरी रो के ऐसी वेंट भी होंगे. उम्मीद की जा रही है कि इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर- बोर्ड कैमरा और सिंगल पेंन सनरूफ भी मिलने वाला है. कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को 2 इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लेटेस्ट टर्बो पैट्रोल इंजन भी शामिल है.
महिंद्रा की तरफ से हाल ही मे 7 नाम को ट्रेडमार्क किया गया है. इन 7 नामों मे अर्माडा, कल्ट, रेक्स, रॉक्सएक्स, सवाना, ग्लेडियस और सेंचुरियन नाम शामिल है. इनका उपयोग बड़े, 5- डोर बॉडी स्टाइल को निरूपित करने के लिए ‘थार’ के प्रत्यय के रूप में किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!